अटल जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नया बाराद्वार। नगर पंचायत नया बाराद्वार द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर अटल परिसर, बस स्टैंड में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता स्व. अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति आयुष शर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि “अटल जी के मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित राजनीति हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगी।”

पुष्पांजलि कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे, उपाध्यक्ष जितेश शर्मा, वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद अजय सिंह राजपूत, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री दिनेश शर्मा, बाराद्वार इकाई अध्यक्ष योगेश अग्रवाल,भरत कर्ष, सुभाष अग्रवाल, मेघनू भैना सहित संगठन के कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post