बाराद्वार। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ बाराद्वार इकाई एवं व्यापारी संघ द्वारा तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। अग्रसेन चौक से प्रारंभ हुई तिरंगा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अटल चौक पहुँची, जहाँ पर मुख्य अतिथि चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के प्रदेश मंत्री दिनेश शर्मा ने ध्वजारोहण किया।
दिनेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि लंबे समय बाद व्यापारी संघ द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया है, जो कि गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि चैम्बर द्वारा सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जो समाजहित में सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे, उपाध्यक्ष जितेश शर्मा, चैम्बर के बाराद्वार इकाई अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, पार्षद अजय राजपूत, पवन अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अनिल तोदी, पंकज सांवडिया सहित चैम्बर एवं व्यापारी संघ के सदस्य भारी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम से पूर्व वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं व्यापारी संघ ने तिरंगा यात्रा निकाली
byHrishi pens
•
0