डी. आर. यादव बने पूर्व मध्य रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य, सक्ती स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत
byHrishi pens•
0
ग्राम भागोडीह, बाराद्वार के प्रतिष्ठित नागरिक एवं वरिष्ठ सामाजिक नेता डी. आर. यादव को ‘पूर्व मध्य रेलवे’ की क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC) का सदस्य नियुक्त किया गया है। साथ ही वे अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय सचिव पद पर भी कार्यरत हैं। उनकी इस महत्वपूर्ण नियुक्ति पर क्षेत्रभर में हर्ष और गौरव का माहौल देखा गया।
श्री यादव हाल ही में साउथ बिहार एक्सप्रेस द्वारा सक्ती रेलवे स्टेशन पहुंचे। उनके स्वागत हेतु ऑल इंडिया यादव महासभा सक्ती जिला इकाई के कार्यकर्ता और समर्थक स्टेशन पर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। महासभा के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में ढोल-नगाड़ों और फूलमालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया।
श्री यादव की नियुक्ति से उनके समर्थकों में ख़ासा उत्साह देखा गया। इस अवसर पर ऑल इंडिया यादव महासभा, जिला सक्ती इकाई ने रेलवे प्रशासन और नियोक्ता प्राधिकारी का विशेष रूप से आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में मनोज यादव, शांति लाल यादव, सुरेश यादव, राजेश शर्मा, मत्तू लाल यादव, सुखलाल यादव, साध राम यादव, आनंद यादव, तेरस राम यादव, महेतराम यादव, एडवोकेट मालिक राम यादव, परसादी यादव, अगिन यादव, गोलू यादव, पूर्व सरपंच घासीराम सूर्यवंशी, मनोज साहू, लतेल यादव, समे लाल यादव, विक्रम यादव, रंजीत यादव, प्रेमलाल यादव, शिवचरण यादव, छोटेलाल यादव, राजेश यादव, गौरी शंकर यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, समर्थक व शुभचिंतक उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में डी. आर. यादव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे रेलवे उपयोगकर्ता समिति के सदस्य के रूप में आम जनता की समस्याओं और सुझावों को रेलवे तक पहुंचाने का पूर्ण प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने भविष्य में भी सभी के सहयोग और समर्थन की अपेक्षा जताई।