बाराद्वार में लगी भीषण आग कपड़ा मैन्युफैक्चरिंग गोदाम में लाखों का माल और मशीनें राख

बाराद्वार। आज सुबह बाराद्वार रेलवे फाटक के पास स्थित अपना फैशन एंड मैन्युफैक्चरिंग में आग ने तबाही मचा दी। करीब सुबह 8 बजे लगी आग ने पलभर में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते लाखों रुपए के कपड़े और महंगी मैन्युफैक्चरिंग मशीनें जलकर खाक हो गईं।


आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही चांपा से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्राथमिक जांच में बिजली के शॉर्ट सर्किट को आग की वजह बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि इस सेंटर से 50 से ज्यादा परिवारों की आजीविका जुड़ी है। इस आगजनी से कंपनी मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post