आपके लिए खास समाचार, एक बार जरूर पढ़े

नया बाराद्वार। अगर आप भी चाहते हैं कि समय रहते आपके आंखों की देखभाल बिना खर्च किए आपके घर के आसपास ही हो जाए तो आप इस निःशुल्क शिविर में जरूर जाएं और अपने नेत्रों की जांच करवाएं, नगर पंचायत नया बाराद्वार द्वारा निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जाँच एवं निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर दिनांक 21 अगस्त 2025, गुरुवार को प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आंबेडकर भवन, बाराद्वार में आयोजित होगा।

कार्यक्रम में विशेष सहयोगी के रूप में एम.जी.एम.आई. इंस्टिट्यूट, रायपुर रहेगा। नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे एवं उपाध्यक्ष जितेश शर्मा के नेतृत्व में यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में मशीन द्वारा नेत्र परीक्षण किया जाएगा तथा आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए मोतियाबिंद ऑपरेशन निःशुल्क किया जाएगा। वहीं आने-जाने और ठहरने की सुविधा के साथ भोजन की भी व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। मरीजों को पहचान हेतु राशन कार्ड एवं आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा।

कार्यक्रम की खास बात यह है कि आवश्यकता अनुसार मरीजों को निःशुल्क चश्मा भी वितरित किया जाएगा। इसके अलावा मोतियाबिंद के मरीजों को शिविर के दिन ही ऑपरेशन के लिए ले जाया जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे ने आमजन से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपने नेत्र स्वास्थ्य की जाँच अवश्य कराएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post