पोषण चौपाल में दी गई पोषण की जानकारी, कराया गया अन्नप्राशन संस्कार

बाराद्वार। नगर के जनपद प्राथमिक विद्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान गर्भवती माताओं को संतुलित एवं पोषक आहार के महत्व की जानकारी दी गई। साथ ही छह माह पूर्ण कर चुके शिशुओं का पारंपरिक रूप से अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों और महिलाओं को पोषणयुक्त आहार की विविधता पर आधारित जानकारी भी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे, उपाध्यक्ष जितेश शर्मा, पार्षद अजय सिंह राजपूत, अमित कुमार बरेठ, अनिल यादव, भारत बारेठ सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विद्यालय परिसर को रंगोली, हरी सब्जियों और पोषण आहारों से आकर्षक ढंग से सजाया गया, जिससे लोगों को स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post