जेल में बंदी भाइयों को सुश्री आशा साव एवं महिला मोर्चा की बहनों ने बांधी राखी

रक्षाबंधन के पावन पर्व को लेकर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की बहनों ने एक अनोखी पहल करते हुए सक्ती उप जेल में बंदी भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधी और उन्हें मिठाई खिलाकर भाई-बहन के अटूट रिश्ते का संदेश दिया।

रक्षाबंधन पर्व भले ही 9 अगस्त को मनाया जाएगा, लेकिन इसके पूर्व महिला मोर्चा की बहनों ने जिला सक्ती के उप जेल पहुंचकर उत्सवपूर्वक इस पर्व को मनाया। राखी बांधने के दौरान भावनात्मक दृश्य देखने को मिले, जब बंदियों ने बहनों से यह संकल्प लिया कि जेल से बाहर निकलने के बाद वे अपराध का मार्ग त्यागकर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर एक अच्छा जीवन जीने का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति सुश्री आशा साव ने स्वयं बंदियों को राखी बांधी और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उनके साथ बाराद्वार मंडल की उपाध्यक्ष नर्मदा साहू, सक्ती ग्रामीण मंडल की उपाध्यक्ष सेवती साहू, अनिता सिंग, उषा राठौर, श्याम बाई सिदार, रीता कसेर और शीला नेताम भी उपस्थित रहीं।महिला मोर्चा की इस भावनात्मक पहल की जेल प्रशासन सहित सभी ने सराहना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post