एक पेड़ छत्तीसगढ़ महतारी के नाम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

बाराद्वार – “एक पेड़ छत्तीसगढ़ महतारी के नाम” अभियान के तहत छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स इकाई बाराद्वार एवं नगर पंचायत नया बाराद्वार के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन 7 अगस्त 2025, गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय परिसर में किया गया। यह आयोजन दोपहर 3 बजे शुरू हुआ, जिसमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए।

कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे, चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स बाराद्वार इकाई अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, प्रदेश मंत्री दिनेश शर्मा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जितेश शर्मा, सीएमओ पुनीत वर्मा, इंजीनियर चंद्रशेखर सारथी, पार्षद अजय सिंह राजपूत, पंकज सांवडिया, मुकेश जिंदल, भारत कर्ष, अनिल यादव, कीर्तिसागर बरेठ, संतोष साहू, मुकेश मैती सहित कई गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। आयोजन के माध्यम से क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक पौधरोपण करने का संदेश दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post