ग्राम पंचायत बाराद्वार बस्ती में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

बाराद्वार। स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम पंचायत बाराद्वार बस्ती के सरपंच डॉ. धीरेंद्र खूंटे ने अनेकों जगह ध्वजारोहण किया।सुबह पंचायत भवन में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को नमन किया। इसके बाद स्वास्थ्य केंद्र एवं हाई स्कूल परिसर में भी उन्होंने ध्वजारोहण कर उपस्थित जनसमुदाय को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों, शिक्षकगणों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं ग्रामीणों ने देशभक्ति गीतों और नारों से वातावरण को देशभक्ति रंग में रंग दिया।

कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को स्मरण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post