थाना सक्ती में मनाया गया भाई बहन के पवित्र बंधन का त्यौहार रक्षा बंधन, महिला मोर्चा की बहनों ने बांधी राखी

सक्ती। रक्षाबंधन के पावन पर्व को लेकर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की बहनों ने एक सराहनीय पहल करते हुए थाना सक्ती पहुंचकर थाना प्रभारी लखन पटेल, जेलर एस सी भार्गव एवं समस्त पुलिसकर्मियों को राखी बांधी। बहनों ने रक्षाबंधन का त्यौहार समय से पहले मनाते हुए थाना प्रभारी सहित समस्त पुलिस स्टाफ की कलाइयों पर राखी बाँधकर उनका आभार जताया और मिठाई खिलाकर उनके सेवा और समर्पण को सम्मानित किया।

महिला मोर्चा की इस स्नेहभरी पहल ने सक्ती थाना का वातावरण को भावुक और उत्सवमय बना दिया। थाना स्टाफ ने भी इस आत्मीयता से भरे आयोजन के प्रति कृतज्ञता जताई और समाज की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति आशा साव ने राखी बांधकर पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं दीं। उनके साथ बाराद्वार मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती नर्मदा साहू, सक्ती ग्रामीण मंडल की उपाध्यक्ष श्रीमती सेवती साहू, श्रीमती अनिता सिंग, श्रीमती उषा राठौर, श्रीमती श्याम बाई सिदार, रीता कसेर और शीला नेताम, पत्रकार उदय रत्नाकर, व्योम लहरे उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post