जांजगीर-चांपा। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित शिव मंदिर की दान पेटी से चोरी करने वाले युवकों का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने इस चोरी के मामले में मुख्य आरोपी अतुल कश्यप समेत 3 नाबालिग बालकों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी नवागढ़ के हीरागढ़ गांव का रहने वाला है।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि वारदात के बाद चारों आरोपी घोघड़धाम शिव मंदिर दर्शन करने पहुंचे और चुराए गए पैसों से वहां भोजन कर अन्य सामान खरीदे। पुलिस ने आरोपी अतुल कश्यप को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है जबकि तीनों नाबालिगों को किशोर न्यायालय में पेश किया गया। घटना में प्रयुक्त बाइक, लोहे की रॉड सहित अन्य सामान भी जब्त कर लिया गया है।