बाराद्वार में विकासखंड स्तरीय शालेय कराटे प्रतियोगिता संपन्न

बाराद्वार, 19 जुलाई 2025 — विकासखंड स्तरीय शालेय कराटे प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन शनिवार को मंगल भवन, बाराद्वार में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में शक्ति विकासखंड के 50 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विभिन्न वेट कैटेगरी में प्रतियोगियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

प्रतियोगिता के दौरान अतिथि के रूप में नगर पंचायत बाराद्वार के अध्यक्ष नारायण कुर्रे, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जीतेश शर्मा, वार्ड क्रमांक 10 पार्षद अजय राजपूत, वार्ड क्रमांक 12 पार्षद भोजराम खुंटे, ज्ञान शारदा हायर सेकेंडरी स्कूल बाराद्वार के संचालक लीलाधर साहू, शिक्षक सावन गुजराल और पत्रकार ऋषि वैष्णव उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे ने प्रतिभागियों की सराहना की और उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास करने की सलाह दी और खेल क्षेत्र में हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

कार्यक्रम की सफलता में कराटे संघ के सचिव सुमित खुंटे, कराटे प्रशिक्षक इंद्रजीत, सहोद्रा खुंटे, यासु गबेल, निर्णायक मंडल से कमलेश बरेठ, पिकेश खुंटे, मयंक, ममता और शक्ति विकासखंड क्रीड़ा प्रभारी विनोद उराव, व्यायाम शिक्षक भोग सिंह कंवर, मोहन सिंह राठिया, विजय तेली, चोरेंद्र सिंह पैकरा एवं कालेश्वरी साहू का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post