मण्डल अध्यक्ष गेंद राम मनहर ने प्रदेश वासियों को दी हरेली की शुभकामनाएं

बाराद्वार। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक परंपराओं और हरियाली के प्रतीक पर्व हरेली तिहार के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी बाराद्वार मण्डल अध्यक्ष गेंदराम मनहर ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

श्री मनहर ने अपने संदेश में कहा 

"हरेली तिहार हमारे छत्तीसगढ़ की समृद्ध कृषि परंपरा, प्रकृति प्रेम और ग्रामीण संस्कृति का प्रतीक है। यह पर्व हमें धरती माता, बैल, कृषि यंत्र और पर्यावरण के प्रति आभार प्रकट करने की सीख देता है। मैं समस्त प्रदेशवासियों को इस पावन अवसर पर हरियाली, खुशहाली और उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामनाएं देता हूँ।"

उन्होंने सभी से अपील की कि वे हरेली तिहार को परंपरागत उत्साह के साथ मनाएं और छत्तीसगढ़ की लोक परंपराओं को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने में सहभागी बनें।

Post a Comment

Previous Post Next Post