बाराद्वार में तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन

नगर पंचायत बाराद्वार में आज तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह यात्रा नगर पंचायत कार्यालय से प्रारंभ होकर रेस्ट हाउस होते हुए अटल चौक तक निकाली गई। देशभक्ति के रंग में रंगी इस यात्रा में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों की भागीदारी रही।

इस आयोजन में जांजगीर चांपा लोकसभा की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, सक्ती जिला पंचायत अध्यक्ष द्रौपदी कीर्तन चंद्रा, भाजपा सक्ती जिला अध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, नगर पंचायत बाराद्वार अध्यक्ष नारायण कुर्रे, सभापति आयुष शर्मा, नगर पंचायत बाराद्वार उपाध्यक्ष जितेश शर्मा, आई टी सेल जिला संयोजक अरुण शर्मा, पार्षद गण अजय सिंह राजपूत, ओमप्रकाश कुर्रे, श्रीमती ज्योति राठौर, महावीर राठौर, पवन बंसल एवं अनिल यादव सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। नगर पंचायत बाराद्वार के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने जानकारी दी कि तिरंगा यात्रा के आयोजन को लेकर निर्देश कल रात्रि में प्राप्त हुए, जिस कारण प्रचार-प्रसार सीमित रह गया। बावजूद इसके, आमजन का उत्साह और सहभागिता सराहनीय रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post