नगर पंचायत बाराद्वार में सुशासन तिहार ने लाया रंग, वर्षों से बिजली कि समस्या से जूझ रहे दो वार्डों को मिला नया ट्रांसफार्मर। नगर पंचायत बाराद्वार के वार्ड क्रमांक 10 और 8 में बीते तीन चार वर्षों से लो वॉल्टेज की समस्या बनी हुई थी। जिसको लेकर विद्युत विभाग को अनेकों बार अवगत कराया गया मगर समाधान होते नजर नहीं आया। इस वर्ष सुशासन त्यौहार पर उक्त समस्या को लेकर वार्ड पार्षद अजय सिंह ने समस्या का आवेदन शिविर में किया था। जिसको लेकर समाधान शिविर में विद्युत विभाग सहित शिविर के नोडल अधिकारी संतोष जनक जवाब या समाधान हेतु कोई निर्णायक जवाब नहीं दे रहे थे। जिसके बाद नगर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने इस वर्षों पुरानी गंभीर समस्या का त्वरित निराकरण करने नोडल अधिकारी से चर्चा किया। जिसके बाद समाधान शिविर के दो दिन बाद ही उक्त जगह पर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया।
नगर अध्यक्ष नारायण कुर्रे ने कहा कि भाजपा सरकार की सुशासन त्यौहार में आम जन की समस्याओं का शत प्रतिशत समाधान किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं आम जन तक पहुंच कर जनता की समस्याओं को सुन रहे हैं।
उपाध्यक्ष जितेश शर्मा कहते हैं कि यह सुशासन त्यौहार प्रदेश के सुदूर से सुदूर क्षेत्रों की आम जन को शासन और प्रशासन से जुड़ने और शासन की महत्वकांक्षी योजना के बारे जानने का त्यौहार है। यहां आम जन की सभी समस्याओं का निराकरण अविलंब हो रहा है।
