नवपदस्थ थाना प्रभारी लखन पटेल ने कार्यभार ग्रहण करते ही क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता देते हुए सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। उनके एक्शन मोड में आते ही क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति में तेजी से सुधार देखा जा रहा है। हाल ही में बाराद्वार में सड़क पर एक सब्जी व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने तत्परता से गिरफ्तार किया। इसके अतिरिक्त, नशीली दवाओं के दो सौदागरों को भी पकड़ा गया है। वहीं, अवैध शराब कारोबारियों और जुआरियों के खिलाफ भी लगातार छापेमारी कर कड़ी कार्यवाही की गई है।
इसी क्रम में ग्राम कंडारी में हुई चोरी की घटना को लेकर भी पुलिस गंभीर है। मामले की जांच तेजी से जारी है और पुलिस को जल्द ही सफलता मिलने की उम्मीद है। थाना प्रभारी लखन पटेल की इस सक्रियता से स्थानीय जनता में विश्वास बढ़ा है और क्षेत्र में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। लगातार हो रही कार्यवाहियों से अपराधियों के हौसले पस्त होते नजर आ रहे हैं।