बाराद्वार में राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, सक्ती जिला के खिलाड़ियों ने जीता चैम्पियन ट्रॉफी

बाराद्वार/ सक्ती। छत्तीसगढ़ के छोटे से नगर बाराद्वार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि समर्पण और सही दिशा में किए गए प्रयास बड़े मंच की नींव रख सकते हैं। स्वर्गीय श्री रमेश पवार बबलू जी की स्मृति में आयोजित 5वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग (इक्यूप्ड/राॅ) बेंच प्रेस एवं डेडलिफ्ट चैंपियनशिप 12 व 13 अप्रैल को अंबेडकर भवन, नया बाराद्वार में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
 इस राज्य स्तरीय आयोजन में 15 जिलों से लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर वर्गों में आयोजित की गई, जिसमें सक्ती जिले और विशेष रूप से बाराद्वार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्णिम सफलता हासिल की।

सक्ती के खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन

इस प्रतियोगिता में सक्ती जिले से लगभग 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें से कई ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जिले और अपने शहर का नाम रोशन किया।


  • रोहित जेडिया और ओम दास महंत ने बेंच प्रेस और डेडलिफ्टिंग दोनों में दो-दो स्वर्ण पदक जीते।
  • भूपेंद्र यादव, दिव्यांश गुप्ता, उमंग अग्रवाल, और देव वैष्णव ने फुल पावरलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किए।
  • महिला खिलाड़ियों में भी जिले का दबदबा रहा—ईशा रात्रे, निकिता और सुधा ने फुल पावरलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतकर महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की।
  • बेंच प्रेस में मयंक जिंदल (गोपाला) ने सिल्वर, और हर्षित यादव ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

बिलासपुर जिले के खिलाड़ियों की उपलब्धियां

  • श्रीवर्धन श्रीवास्तव ने तीन स्वर्ण पदक,
  • प्रियांशु मानिकपुरी ने एक स्वर्ण व दो रजत,
  • हिमांशु मानिकपुरी ने एक रजत,
  • वीरेंद्र सांवरा ने एक स्वर्ण व दो रजत
    जीते।

महिला वर्ग में

  • प्रगति तिवारी ने दो स्वर्ण,
  • अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मेघा भगत ने तीन स्वर्ण पदक और तीन स्ट्रांग वूमेन अवार्ड जीते।


कोच और आयोजकों की भूमिका सराहनीय

बिलासपुर जिले के खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच उत्तम कुमार साहू का योगदान उल्लेखनीय रहा, जिनकी मेहनत और मार्गदर्शन से खिलाड़ी तकनीकी रूप से मजबूत होकर मंच पर उतरे।

इस आयोजन की सफलता के पीछे राजा पवार और सुधांशु जायसवाल की संकल्पशक्ति और कड़ी मेहनत ने अहम भूमिका निभाई। उनकी टीम ने यह सिद्ध किया कि यदि इरादे बुलंद हों तो छोटे नगरों में भी बड़े आयोजन सफलतापूर्वक किए जा सकते हैं। साथ ही सक्ती जिला के खिलाड़ियों की स्वर्णिम सफलता के पीछे कोच राजा पवार का विशेष योगदान और मार्गदर्शन रहा।


अतिथियों ने दी शुभकामनाएं, खिलाड़ियों को किया सम्मानित

समापन अवसर पर

  • जिला पंचायत जांजगीर के सभापति आयुष शर्मा,
  • नगर पंचायत उपाध्यक्ष जितेश शर्मा,
  • पार्षद अजय सिंह राजपूत,
  • पार्षद अंजलि हेमंत साहू,
  • कवि सावन गुजराल, और
  • पत्रकार ऋषि वैष्णव उपस्थित रहे।

उन्होंने विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और आयोजन समिति की सराहना की।


बाराद्वार जैसे छोटे स्थान पर इतना बड़ा और सफल राज्य स्तरीय आयोजन, न केवल खेल संस्कृति को बढ़ावा देता है बल्कि स्थानीय युवाओं को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर देता है। सक्ती जिले के खिलाड़ियों ने यह दिखा दिया कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती—बस जरूरत होती है एक मंच की, जो इस आयोजन ने बखूबी उपलब्ध कराया। यह आयोजन आने वाले वर्षों में क्षेत्रीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post