छठ्ठी कार्यक्रम में जा रही यात्रियों से भरी पिकअप नहर में गिरी, दो बच्चे और तीन महिलाएं लापता

सक्ती बाराद्वार। ग्राम रेडा (थाना बाराद्वार) से मड़वारानी छठ्ठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रही यात्रियों से भरी एक पिकअप वाहन रविवार को ग्राम मुकुंदपुर के पास अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इस हादसे में दो बच्चों और तीन महिलाओं के लापता होने की सूचना है, वहीं दर्जनों लोग वाहन में सवार थे।

हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस बल, 112 व 108 एंबुलेंस सेवा की टीम मौके पर पहुंच गई है। लापता लोगों की तलाश के लिए नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से नहर का पानी बंद करवाकर राहत कार्य को तेज कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप में भारी संख्या में लोग सवार थे और रास्ते के एक मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर सीधे नहर में जा गिरा। कुछ लोगों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन पांच लोग अभी तक लापता बताए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर मौजूद है और लापता लोगों की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है।


Post a Comment

Previous Post Next Post