जब कलेक्टर खुद पहुंचे गांव गांव तब लोगों ने.....

सक्ती, 10 अप्रैल 2025।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप प्रदेशभर में सुशासन को सशक्त और जनोन्मुखी बनाने की दिशा में “सुशासन तिहार-2025” का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सक्ती जिले में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक ग्राम पंचायत मुख्यालयों और नगरीय निकाय कार्यालयों में आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम की निगरानी और निरीक्षण हेतु आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो और जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने जनपद पंचायत सक्ती के अंतर्गत ग्राम ऋषभतीर्थ, नगरदा, बरपालीकला सहित अन्य ग्राम पंचायतों में पहुँचकर आवेदन प्रक्रिया का जायजा लिया। अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें “सुशासन तिहार” के उद्देश्यों से अवगत कराया और अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री तोपनो ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार संकलन कर, उन्हें समयबद्ध रूप से निराकृत करने हेतु उचित प्राथमिकता दें।

आमजन की समस्याओं को सीधे तौर पर प्रशासन तक पहुँचाने के लिए सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकाय कार्यालयों में “समाधान पेटी” लगाई गई है, जिसमें नागरिक उत्साहपूर्वक आवेदन जमा कर रहे हैं। लोगों की भागीदारी को देखते हुए यह स्पष्ट है कि “सुशासन तिहार” जनसहभागिता की दिशा में एक प्रभावशाली पहल बन रहा है।

तीन चरणों में होगा आयोजन:
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में “सुशासन तिहार-2025” को तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है:

  • पहला चरण (8 से 11 अप्रैल): आम जनता से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया।
  • दूसरा चरण (अगले एक माह में): प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता अनुसार समाधान।
  • तीसरा चरण (5 मई से 31 मई): जिले में समाधान शिविरों का आयोजन कर जनसमस्याओं का प्रत्यक्ष निराकरण।

Post a Comment

Previous Post Next Post