यह कार्रवाई सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देश, उपआयुक्त आबकारी, उपमंडल बिलासपुर नोहर सिंह ठाकुर एवं प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी नितिन शुक्ला के मार्गदर्शन में की गई। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर वार्ड क्रमांक 3, सड़क पारा, सुंदरेली थाना नगरदा निवासी राजू खांडे पिता लखन प्रसाद के निवास पर छापेमारी की गई। छापे के दौरान मौके से 2 जरीकेनों में 10 लीटर, 4 बोतलों में 4 लीटर तथा 10 नग प्लास्टिक पाउच (प्रत्येक 200 मिली) में कुल 16 लीटर महुआ शराब जब्त की गई, जिसे वह अवैध रूप से बिक्री हेतु संग्रहित किए हुए था। आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय से रिमांड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व आबकारी वृत्त सक्ती के प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आशीष उप्पल ने किया। उनके दल में आबकारी प्रधान आरक्षक रघुनाथ पैकरा, नगर सैनिक राजेश कंवर, वीरेंद्र यादव, तथा आबकारी स्टाफ बसंती चौधरी और परसराम कहरा शामिल रहे, जिनके सक्रिय सहयोग से यह कार्यवाही सफल रही। आबकारी विभाग द्वारा जारी इस सख्ती से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। विभाग ने आगे भी ऐसी कार्यवाहियों को जारी रखने की बात कही