श्री राम मंदिर बाराद्वार में श्री राम - कृष्ण नाम सप्ताह का भव्य आयोजन

बाराद्वार। श्री राम मंदिर बाराद्वार में 14 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक श्री राम-कृष्ण नाम यज्ञ का भव्य साप्ताहिक आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन के अंतर्गत भगवान श्री राम और श्री कृष्ण के पावन नाम का लगातार 24 घंटे, सात दिनों तक अखंड जाप किया जाएगा। 

कार्यक्रम की शुरुआत 14 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ होगी, जिसमें नगर की महिलाओं एवं श्रद्धालुओं की विशेष भागीदारी रहने की उम्मीद है। वहीं 15 अप्रैल को सुबह 10 बजे से नाम जाप यज्ञ का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा, जो बिना रुके 22 अप्रैल तक चलेगा।

इस धार्मिक आयोजन में विशेष रूप से ओडिशा से आई नाम-जाप मंडली द्वारा कीर्तन और भक्ति गीतों धुन के माध्यम से श्री राम कृष्ण नाम का संगीतमय जाप किया जाएगा ।

आयोजन को सफल बनाने हेतु आयोजक समिति द्वारा तैयारियां जोरों पर हैं। समिति का कहना है कि यह आयोजन जनमानस में भक्ति, शांति और सद्भाव का संदेश देगा। स्थानीय श्रद्धालुओं समेत आसपास के गांवों से भी भारी संख्या में भक्तों के शामिल होने की संभावना है। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें और इस अनुष्ठान को सफल बनाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post