बाराद्वार (जिला सक्ती, छत्तीसगढ़): थाना बाराद्वार क्षेत्र में सब्जी लेने जा रहे एक व्यक्ति से लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई नगद राशि ₹5300 भी बरामद कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 05 मार्च 2025 की सुबह लगभग 6:10 बजे एक व्यक्ति सब्जी लेने के लिए सक्ती सब्जी मार्केट जा रहा था। सकरेली ओवरब्रिज के पास एक युवक ने लिफ्ट मांगी, जिस पर प्रार्थी ने अपनी मोटरसाइकिल रोक दी। उसी दौरान अन्य दो युवक भी वहां पहुंचे और मारपीट कर उसके पास से नकदी व पर्स लूटकर फरार हो गए।
पीड़ित की शिकायत पर थाना बाराद्वार में अपराध क्रमांक 58/25, धारा 309(6) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में विवेचना करते हुए, मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को दिनांक 12 अप्रैल 2025 को गिरफ़्तार किया गया। आरोपी राजकुमार यादव पिता संतोष यादव, उम्र 22 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 09, बाराद्वार दूसरा आरोपी अजय कुमार खुंटे पिता स्व. मया राम खुंटे, उम्र 19 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 09, बाराद्वार
पुलिस ने दोनों आरोपियों के मेमोरेंडम कथन के आधार पर ₹5300 की नगदी बरामद कर गवाहों के समक्ष जप्त किया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक लखन लाल पटेल, सउनि उपेन्द्र यादव, प्रआर. श्रीकांत सेंगर, प्रआर. मनीष राजपूत, आर. योगेश राठौर, आर. किशोर सिदार व आर. रामनिवास उरांव की सराहनीय भूमिका रही।