आबकारी टीम पहुंची गांव में, एक घर पर पड़ा छापा और महिलाओं ने दिखाया दम...

सक्ती 9 अप्रैल 2025
— ग्राम कर्रापाली में आज अवैध शराब कारोबार के खिलाफ एक अहम कदम उठाते हुए अनमोल ग्राम महिला समूह और आबकारी वृत्त सक्ती की टीम ने मिलकर जन-जागरूकता रैली निकाली और छापामार कार्रवाई की।

महिला समूह द्वारा पहले भी गांव के अवैध शराब कारोबारियों को कई बार समझाइश दी गई थी, लेकिन फिर भी कुछ लोग महुआ शराब बनाकर बेचने का गैरकानूनी धंधा जारी रखे हुए थे। आज जब महिलाओं ने फिर से समझाइश दी, तो कुछ शराब कारोबारी झगड़े पर उतारू हो गए। इस पर महिला समूह ने आबकारी प्रभारी श्री आशीष उप्पल से संपर्क कर सहायता मांगी।

इसके बाद आबकारी टीम और महिला समूह की संयुक्त कार्रवाई में गांव की महिला रोहित कुमारी यादव पति संतराम के घर छापा मारा गया, जहां से एक प्लास्टिक जरकिन में लगभग 4 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। इस मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

इस कार्रवाई में आबकारी वृत्त सक्ती के प्रभारी श्री आशीष उप्पल, नगर सैनिक सोमनाथ राठौर, वीरेंद्र यादव, भारती यादव, कमलेश यादव, एवं अनमोल ग्राम महिला समूह की सदस्य नीता उराव, सुनीता उराव, रामेश्वरी सिदार, शांति बाई, खीरबाई, ब्रिज बाई, देव कुमारी, कुमारी बाई, सुकृता बाई और सुनीता बाई ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

गांव में अवैध शराब के खिलाफ इस तरह की पहल से महिला शक्ति और प्रशासन की साझेदारी एक सशक्त संदेश देती है कि ग्रामीण समाज नशे के खिलाफ जागरूक और संगठित हो रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post