बाराद्वार। भारतीय जनता पार्टी ने गेंदराम मनहर को बाराद्वार मण्डल अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। नए दायित्व को लेकर गेंदराम मनहर ने पार्टी संगठन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि भाजपा देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कार्यकर्ताओं को जाति या पारिवारिक पृष्ठभूमि नहीं, बल्कि उनके कार्यों के आधार पर जिम्मेदारी देती है।
गेंदराम मनहर का राजनीतिक जीवन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से शुरू हुआ। उन्होंने भाजपा में जुड़ने के बाद लगातार समर्पण और निष्ठा के साथ कार्य किया। वे बूथ अध्यक्ष, सक्ती ग्रामीण युवा मोर्चा के महामंत्री, सक्ती केंद्र संयोजक, बाराद्वार मंडल युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष, बाराद्वार मंडल महामंत्री एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जैसे विभिन्न पदों पर सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं।
अब बाराद्वार मण्डल अध्यक्ष बनने के बाद गेंदराम मनहर ने कहा कि वे संगठन की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के सबको साथ लेकर सबका साथ सबका विकास के सिद्धांतों पर कार्य करते हुए सबको साथ लेकर कार्य करेंगे।