भाजपा स्थापना दिवस पर बाराद्वार मण्डल में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का भव्य आयोजन

बाराद्वार। 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर बाराद्वार मण्डल में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर भाजपा का झंडा वितरित किया और नागरिकों से अपने-अपने घरों में उसे लगाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। इसके बाद कालीमाता मंदिर की साफ-सफाई तथा हनुमान मंदिर में झाड़ू लगाकर कार्यकर्ताओं ने सेवा का संदेश दिया।

इस सेवा कार्यक्रम में मण्डल के वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश सिंघानिया, मोहन तोदी, जगेश राय, नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे, अरुण शर्मा, नव नियुक्त मण्डल अध्यक्ष गेंदराम मनहर, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जितेश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य आयुष शर्मा, जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. धीरेंद्र खूंटे, डिंपू शर्मा, नरेंद्र साहू, पार्षद अजय ठाकुर, भरत कर्ष, पार्षद अमित कुमार बरेठ, अनिल यादव, नेत्रा साहू, शंकर दास महंत, भोलू शर्मा, सुभाष अग्रवाल, सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा को ही संगठन की आत्मा बताते हुए समाजहित में निरंतर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में स्वच्छता, सेवा और संगठन के प्रति जागरूकता फैलाना रहा, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने पूर्ण समर्पण के साथ भाग लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post