नवीन थाना प्रभारी की सख्ती: अवैध गतिविधियों पर कड़ा प्रहार, 06 आरोपी गिरफ्तार
byHrishi pens•
0
बाराद्वार, जिला सक्ती (छग), 30 मार्च 2025 – थाना बाराद्वार के नव पदस्थ प्रभारी लखन पटेल के नेतृत्व में विशेष अभियान के तहत अवैध शराब बिक्री और जुआ खेलने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इन मामलों में पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब और नगदी जब्त कर आरोपियों को जेल भेज दिया।
पहला मामला: थाना प्रभारी लखन पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राजाभांठा बेल्हाडीह में दबिश देकर मनोज कुमार रात्रे (45 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत 1000 रुपये) बरामद की गई।
दूसरा मामला: धनेलीभांठा डूमरपारा क्षेत्र में पुलिस ने संजय रामटेके (26 वर्ष) को 55 पाव रोमियो देशी प्लेन शराब (कुल 9.9 लीटर, कीमत 4950 रुपये) के साथ पकड़ा। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।
तीसरा मामला: ग्राम ठठारी अकलसरा मोड़ के पास पुलिस ने अमित लहरे (39 वर्ष), शांति दास महंत (57 वर्ष), शंकर सोनवानी (45 वर्ष) और नमन लहरे (34 वर्ष) को जुआ खेलते हुए पकड़ा। मौके से 1750 रुपये नगद बरामद किए गए। इन कार्रवाइयों में थाना प्रभारी लखन पटेल, प्रआर. देव नारायण चंद्रा, प्रआर. मनीष राजपूत, प्रआर. श्रीकांत सेंगर, आर. दिलसाय सोनवानी, आर. नंदगोपाल दिवाकर, आर. रतन विश्वकर्मा, आर. गौतम तेन्दुलकर, आर. कंचन सिदार, मआर. लक्ष्मीन सिदार ने सक्रिय भूमिका निभाई।
थाना प्रभारी लखन पटेल ने कहा कि पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।