बाराद्वार में आयोजित होगी 5वीं छत्तीसगढ़ पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025
byHrishi pens•
0
सक्ति, छत्तीसगढ़ – स्वर्गीय रमेश पवार (बबलू) की स्मृति में आगामी 12 और 13 अप्रैल 2025 को 5वीं छत्तीसगढ़ पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन रेस्ट हाउस के पास स्थित अंबेडकर भवन (मंगल भवन), वार्ड नंबर 11, नया बाराद्वार, सक्ती में किया जाएगा। इस चैंपियनशिप में पावरलिफ्टिंग (इक्विप्ड/रॉ/क्लासिक), बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर 123 वर्गों के महिला एवं पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए भी ओपन बेंच प्रेस प्रतियोगिता रखी गई है।
इस आयोजन में पूरे छत्तीसगढ़ से लगभग 150 प्रतियोगी खिलाड़ी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी 'पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन सक्ती' और 'श्री राम फिटनेस जिम, नया बाराद्वार द्वारा निभाई जा रही है। सुधांशु जायसवाल (अध्यक्ष, पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन सक्ती एवं संयुक्त सचिव, वरिष्ठ पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन छ.ग.) तथा राजा पवार (सचिव, पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन सक्ती एवं उपाध्यक्ष, वरिष्ठ पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन छ.ग.) प्रमुख भूमिका में हैं। राजा पवार ने जानकारी दी कि सक्ती जिला में पहली बार इस तरह का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के युवाओं को एक नई दिशा और प्रेरणा मिलेगी। इस चैंपियनशिप को वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग फेडरेशन और यूनाइटेड पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन का सहयोग प्राप्त है।