बाराद्वार। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बाराद्वार थाना में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। थाना प्रभारी अनवर अली द्वारा थाना में पदस्थ महिला पुलिस कर्मियों, आसपास के गांवों की महिला कोटवारों एवं वृद्धजन महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सभी महिलाओं को साल, श्रीफल एवं साड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया। थाना प्रभारी अनवर अली ने अपने संबोधन में महिलाओं के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि समाज और कानून व्यवस्था में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया और इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल बताया।