ग्राम पंचायत सरहर में जनुलाल साहू बने उपसरपंच, 21 में से 17 वोटों से मिली जीत

ग्राम पंचायत सरहर में आज, 08 मार्च (शनिवार) को हुए उपसरपंच चुनाव में जनुलाल साहू ने शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने कुल 21 में से 17 मत प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंद्वी को हराते हुए उपसरपंच पद पर कब्जा जमाया।

जनुलाल साहू की इस जीत से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने जीत का जश्न मनाते हुए उन्हें बधाइयाँ दीं और पंचायत के विकास के लिए नई उम्मीदें जताईं। जनुलाल साहू ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पंचायत के विकास और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देंगे।

इस चुनाव में पंच गणों ने मतदान में भागीदारी निभाते हुए मतदान किया,  जनुलाल साहू की जीत से पंचायत क्षेत्र में एक नई ऊर्जा और उत्साह देखने को मिल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post