7 मार्च को रिलीज़ हुई फिल्में: एक नज़र में

बीते शुक्रवार, 7 मार्च 2025 को बॉलीवुड में कई चर्चित फिल्में रिलीज़ हुईं। इन फिल्मों में एक्शन, थ्रिलर, ड्रामा और म्यूजिकल मसाला सब कुछ देखने को मिला। दर्शकों के बीच इन फिल्मों को लेकर काफी उत्साह देखा गया। आइए, जानते हैं इन फिल्मों के बारे में:

1. लेट्स मीट

डिजिटल युग में रिश्तों की जटिलता को दर्शाती यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसका निर्देशन रविंदर (रिकी) संधू ने किया है। तनुज विरवानी और सुमन राणा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म एक ऐसे रिश्ते की कहानी बयां करती है, जो ऑनलाइन मुलाकातों के बीच पनपता है।

2. स्काई फोर्स

यह फिल्म 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारत के पहले हवाई हमले की कहानी पर आधारित है। संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, सारा अली खान और निम्रत कौर अहम किरदारों में हैं। देशभक्ति और रोमांच से भरपूर इस फिल्म को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है।

3. बैडएस रवि कुमार

संगीत और एक्शन का अनोखा मिश्रण लेकर आई हिमेश रेशमिया की यह फिल्म ‘द एक्सपोज़’ का स्पिन-ऑफ है। कीथ गोम्स के निर्देशन में बनी इस फिल्म में हिमेश रेशमिया, प्रभु देवा, कीर्ति कुल्हारी और सनी लियोनी नजर आ रहे हैं। फिल्म के गाने पहले ही चर्चा में आ चुके हैं।

4. फतेह - सोनू सूद ने इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में निर्देशन और अभिनय दोनों की कमान संभाली है। फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज भी अहम भूमिकाओं में हैं। साइबर क्राइम के खिलाफ लड़ाई की यह कहानी दर्शकों को रोमांचित कर रही है।

5. देवा - शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर ‘देवा’ 2013 की मलयालम फिल्म ‘मुंबई पुलिस’ का हिंदी रीमेक है। रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक सस्पेंस थ्रिलर कहानी देखने को मिलेगी, जिसमें पुलिस अधिकारी की भूमिका में शाहिद कपूर नजर आ रहे हैं।

इन सभी फिल्मों को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है, यह तो आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से साफ होगा। लेकिन एक बात तय है कि मार्च की यह शुरुआत सिनेमा प्रेमियों के लिए बेहद खास रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post