बाराद्वार। जनपद पंचायत सक्ती के सबसे बड़े ग्राम बाराद्वार बस्ती में कमलेश उरांव को निर्विरोध उप सरपंच चुना गया। ग्राम पंचायत के सरपंच डॉ. धीरेन्द्र खूंटे ने बताया कि सभी पंचों ने ग्राम विकास के लिए एकजुट होकर काम करने के संकल्प के तहत कमलेश उरांव के नाम पर सहमति जताई।
उप सरपंच कमलेश उरांव ने कहा सभी के विश्वास पर खरा उतरना मेरा पहला कर्तव्य, सभी को साथ लेकर चलेंगे और पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को गति प्रदान करेंगे
8 मार्च को हुए इस चुनाव में सभी पंचों ने एकमत होकर कमलेश उरांव को उप सरपंच के रूप में चुना। ग्रामवासियों ने उनके चयन पर खुशी जताते हुए आशा व्यक्त की कि वे पंचायत के विकास कार्यों में सक्रिय योगदान देंगे।
