तुर्रीधाम में लगाने वाले महाशिवरात्रि मेला महोत्सव अब अपने समापन की अग्रसर है। मगर इस बात मेला में आए अनेकों प्रकार के झूला और आकर्षक दुकानों से सुसज्जित मीना बाजार ने लोगों को अपने तरफ आकर्षित करते हुए मेला में लोगों को खूब आनंद की अनुभूति कराया
वहीं बाबा भोलेनाथ के विशेष श्रृंगार को देख श्रद्धालु भाव विभोर होते रहे।
अब कल सोमवार के बाद मेला का समापन हो जाएगा
