बाराद्वार। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में सक्ती ब्लॉक के सबसे बड़े ग्राम पंचायत बाराद्वार बस्ती में सरपंच पद के लिए हुए चुनाव में डॉ. धीरेंद्र खूंटे ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस चुनाव में ग्रामवासियों ने बड़े उत्साह के साथ मतदान किया और विकासशील नेतृत्व के रूप में डॉ. खूंटे को चुना। कुल 3000 मतों में से 1000 से अधिक मतों के भारी अंतर से उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी को हराकर यह जीत हासिल की।
ग्रामवासियों ने दी बधाइयां, उरांव समाज ने जताया समर्थन
डॉ. धीरेंद्र खूंटे की इस शानदार जीत के बाद पूरे गांव में जश्न का माहौल देखने को मिला। गांव के उरांव समाज सहित सभी वर्गों के लोगों ने उन्हें बधाइयां दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की। समाज के वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं ने कहा कि डॉ. खूंटे की नेतृत्व क्षमता और गांव के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए ग्रामवासियों ने उन्हें अपना समर्थन दिया।
इस मौके पर उरांव समाज के प्रमुखों ने कहा, "डॉ. धीरेंद्र खूंटे का नेतृत्व गांव के लिए मील का पत्थर साबित होगा। हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में बाराद्वार बस्ती एक आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में विकसित होगा।"
विकास को मिलेगा नया आयाम – डॉ. धीरेंद्र खूंटे
चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद डॉ. धीरेंद्र खूंटे ने कहा कि यह जीत सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि पूरे ग्रामवासियों की जीत है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा,
"यह जीत ग्रामवासियों के आशीर्वाद और विश्वास के बिना असंभव थी। मैं सरपंच नहीं, बल्कि जनसेवक बनकर गांव के विकास और लोगों की सेवा में तत्पर रहूंगा। मेरी प्राथमिकता गांव में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाना, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देना और हर वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए कार्य करना रहेगा।"
उन्होंने आगे कहा कि पंचायत का हर निर्णय ग्रामवासियों की राय और पारदर्शी प्रशासन के आधार पर लिया जाएगा, ताकि हर व्यक्ति को विकास का लाभ मिले।
गांव में हर्षोल्लास, ढोल-नगाड़ों के साथ मनाया गया जश्न
डॉ. खूंटे की इस ऐतिहासिक जीत के बाद गांव के युवाओं और समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया। पूरे गांव में मिठाइयां बांटी गईं और ग्रामीणों ने एक-दूसरे को बधाइयां दीं।
गांव के बुजुर्गों और महिलाओं ने भी डॉ. खूंटे की जीत को गांव के उज्जवल भविष्य के रूप में देखा और कहा कि उनके नेतृत्व में बाराद्वार बस्ती में नई योजनाएं और विकास कार्य तेजी से होंगे।





