ग्राम पंचायत सकरेली बा के वार्ड क्रमांक 14 से श्रीमती नीलम पटेल 51 वोटों से विजयी, ग्रामीणों ने मनाया उत्सव

सकरेली बा।
ग्राम पंचायत सकरेली बा के वार्ड क्रमांक 14 से नीलम पटेल ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए 51 मतों के अंतर से विजय हासिल की। उनकी इस शानदार जीत पर पूरे गाँव में हर्ष और उत्साह का माहौल रहा। ग्रामीणों ने गुलाल उड़ाकर, ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाते हुए नीलम पटेल का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया
नीलम पटेल ने जताया आभार

जीत के बाद नीलम पटेल ने कहा, "यह जीत केवल मेरी नहीं, बल्कि पूरे गाँव की है। सभी ग्रामवासियों ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगी। गाँव के विकास के लिए ईमानदारी से कार्य करूंगी और सभी को साथ लेकर आगे बढ़ूँगी।"

ग्रामवासियों ने जताई खुशी
नीलम पटेल की इस जीत पर गाँव के कई गणमान्य नागरिकों एवं ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया और उन्हें शुभकामनाएँ दीं। बधाई देने वालों में फिरतराम साहू, गजानंद राठौर, घनश्याम पटेल, हेतराम पटेल, रूपनारायण पटेल, महेन्द्र पटेल, रमेश पटेल, गोपाल पटेल, राधेश्याम पटेल, तिहारु पटेल, योगेश पटेल, दुकालू पटेल, द्वारिका पटेल, पुरुषोत्तम पटेल, परमानंद पटेल, कमलेश पटेल, अमरसिंह राज, पुष्कर सिंह राज, चंद्रभान राज, प्रशांत राज, ईश्वर पटेल, नर्मदा पटेल, उत्तम पटेल, डिगेश्वर पटेल, मुकेश पटेल, संजू पटेल, प्रेमलाल पटेल, भुनेश्वर पटेल, सोनू पटेल, भोला पटेल, दुर्गेश पटेल, डोरीलाल कंवर, मसतराम कंवर, हरीश कंवर, धनेश्वर कंवर, प्यारे कंवर, छोटू कंवर, अजय कंवर, यशवंत कंवर, पीयूष कंवर, युवराज कंवर, कार्तिक कंवर, दादूराम पटेल, दाऊराम पटेल, दीपेश पटेल, दीपक पटेल, रामकुमार पटेल, हेमंत पटेल, खगेश पटेल, राजेश पटेल, जगदीश पटेल और मोहनसाय पटेल सहित अनेक ग्रामीण शामिल थे।

ग्रामवासियों को अब नीलम पटेल से गाँव के विकास और नई योजनाओं के क्रियान्वयन की उम्मीद है। इस ऐतिहासिक जीत से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post