आयुष शर्मा की धमाकेदार जीत, अपने प्रथम चुनाव में बने जिला पंचायत सदस्य

सक्ती। जिला पंचायत सदस्य चुनाव में क्षेत्र क्रमांक 01 से आयुष शर्मा (अन्नपूर्णा बाराद्वार) ने शानदार जीत दर्ज की। उनकी इस जीत से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया, आतिशबाजी की, ढोल-नगाड़ों के साथ नाच-गाना किया और फूल-मालाओं से उन्हें सम्मानित किया।

आयुष शर्मा ने अपनी जीत का श्रेय जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की मेहनत को दिया। उन्होंने कहा, "यह जीत जनता की है, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा और क्षेत्र के विकास के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगा।"

इस ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने रंग-गुलाल उड़ाकर और मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया। पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है, और बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post