सक्ति। नगर पालिका चुनाव में इस बार बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब वार्ड क्रमांक 05 में भाजपा प्रत्याशी भरत यादव ने 30 साल से काबिज कांग्रेस के दिग्गज नेता महबूब खान को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही वार्ड में पहली बार भाजपा का परचम लहराया गया।
महबूब खान पिछले तीन दशकों से लगातार इस वार्ड से पार्षद चुने जा रहे थे, लेकिन इस बार युवा भाजपा नेता भरत यादव ने कड़ी टक्कर देते हुए उन्हें पराजित कर दिया। इस ऐतिहासिक जीत पर भरत यादव ने कहा, "यह जीत वार्डवासियों के अपार समर्थन और आशीर्वाद का परिणाम है। उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया, जिसके लिए मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।"
इस जीत के साथ ही सक्ती में भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। वार्ड के मतदाताओं ने परिवर्तन का संदेश देते हुए भाजपा को मौका दिया, जिससे सक्ती नगर पालिका चुनाव में एक नया राजनीतिक समीकरण उभरता दिख रहा है।