सकरेली (बा)। ग्राम पंचायत सकरेली (बा) के पंचायत चुनाव में वार्ड क्रमांक 10 और 07 से सरस्वती योगेश साहू और भोलेश्वरी दुलीचन्द साहू ने जीत हासिल की है।वार्ड क्रमांक 10 से सरस्वती योगेश साहू ने कड़ी प्रतिस्पर्धा में 10 वोटों के अंतर से विजय प्राप्त की, जबकि वार्ड क्रमांक 07 से भोलेश्वरी दुलीचन्द साहू ने सफलता हासिल की। इस जीत के साथ दोनों पंचों ने ग्रामीण विकास और सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।इस मौके पर समर्थकों ने खुशी जताते हुए विजयी प्रत्याशियों का स्वागत किया और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं। गाँव में चुनाव परिणाम के बाद उत्साह का माहौल देखने को मिला।
ग्राम पंचायत सकरेली (बा) में सरस्वती योगेश साहू और भोलेश्वरी दुलीचन्द साहू की शानदार जीत
byHrishi pens
•
0