छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़: DRG के जवान सन्नू कारम शहीद, 4 नक्सली ढेर


छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो रही है। इस अभियान में DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के हेड कांस्टेबल सन्नू कारम वीरगति को प्राप्त हुए हैं।

बस्तर पुलिस की जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ 4 जनवरी 2025 की शाम से रुक-रुक कर जारी है। नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिले की DRG और STF की संयुक्त पार्टी ने 3 जनवरी 2025 को अबूझमाड़ में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

अब तक 4 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। सर्च ऑपरेशन में AK-47 और SLR जैसे अत्याधुनिक हथियार भी बरामद हुए हैं।

सुरक्षा बलों द्वारा सर्च अभियान और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई अभी भी जारी है। शहीद जवान सन्नू कारम की शहादत को नमन करते हुए पुलिस ने इस अभियान को निर्णायक मोड़ पर पहुंचाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।


Post a Comment

Previous Post Next Post