भारत का WTC फाइनल का सपना टूटा, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार


सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा, जिससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया। सिडनी में खेले गए सीरीज के अंतिम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। भारतीय टीम के लिए यह हार काफी निराशाजनक रही, क्योंकि सीरीज के दौरान बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही टीम उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई। भारतीय कप्तान ने हार पर कहा, "यह हमारे लिए मुश्किल समय है। हम अपनी गलतियों से सीखने की कोशिश करेंगे और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।"



Post a Comment

Previous Post Next Post