सक्ती नगर पालिका चुनाव: श्यामू अग्रवाल के निर्दलीय मैदान में उतरने से राजनीतिक हलचल तेज!


सक्ती। नगर पालिका चुनाव में बड़ा उलटफेर! कांग्रेस के कद्दावर नेता और जिले की सियासत में प्रभावी शख्सियत श्याम सुंदर अग्रवाल (श्यामू अग्रवाल) ने अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय नामांकन दाखिल कर चुनावी माहौल गरमा दिया है। उनके इस फैसले ने कांग्रेस और भाजपा—दोनों दलों की रणनीतियों को झकझोर कर रख दिया है।
श्यामू अग्रवाल की गिनती सक्ती के सबसे मजबूत नेताओं में होती है, जिनकी पकड़ हर वर्ग में मजबूत मानी जाती है। कांग्रेस से नाराजगी के बाद उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला सक्ती की राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकता है। उनके मैदान में उतरने से चुनावी समीकरण पूरी तरह बदल गए हैं, और वे दोनों प्रमुख दलों पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं।

श्याम लीला से बढ़ी सरगर्मी!

नगर पालिका चुनाव में जहां कांग्रेस और भाजपा अपने-अपने प्रत्याशियों को लेकर रणनीति बना रही थीं, वहीं श्यामू अग्रवाल के निर्दलीय उम्मीदवार बनने से खेल पूरी तरह पलटता दिख रहा है। उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है, और शहरभर में उनके इस फैसले की चर्चा हो रही है।
चुनाव में होगा जबरदस्त मुकाबला!

अब सवाल यह है कि क्या कांग्रेस उन्हें मनाने की कोशिश करेगी, या फिर श्यामू अग्रवाल अपने दम पर नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी जीतकर नया इतिहास रचेंगे? राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, उनकी छवि और कार्यशैली को देखते हुए यह चुनाव एकतरफा भी हो सकता है।

अब पूरे शहर की नजर इस चुनावी घमासान पर है। क्या सक्ती की जनता उन्हें बतौर निर्दलीय नगर सरकार की बागडोर सौंपेगी, या फिर प्रमुख दल कोई नया दांव खेलेंगे? इसका जवाब तो चुनावी नतीजे ही देंगे, लेकिन इतना तय है कि इस बार नगर पालिका चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है!

Post a Comment

Previous Post Next Post