श्रीमती कलेश्वरी खांडे ने दाखिल किया नामांकन, भाजपा समर्थकों में उत्साह


नया बाराद्वार, छत्तीसगढ़
– नगर पंचायत नया बाराद्वार के वार्ड क्रमांक 12 से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती कलेश्वरी खांडे ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे, जिससे माहौल बेहद उत्साहपूर्ण रहा। 
श्रीमती कलेश्वरी खांडे युवा भाजपा नेता रविंद्र खांडे की मां हैं और लंबे समय से सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई हैं। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि वार्ड के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वे पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी।

नामांकन के बाद श्रीमती खांडे ने अपने समर्थकों के साथ वार्ड में जनसंपर्क किया और लोगों से आशीर्वाद एवं समर्थन मांगा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भरोसा जताया कि जनता का आशीर्वाद उन्हें जरूर मिलेगा और वार्ड में भाजपा की जीत होगी।

अब चुनावी मुकाबला और दिलचस्प हो गया है, जिसमें श्रीमती खांडे एक मजबूत प्रत्याशी के रूप में उभरी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post