वार्डवासियों की मांग पर माया रूपनारायण साहू मैदान में, विकास की धीमी गति बनी चुनावी मुद्दा


बाराद्वार:
नगर पंचायत बाराद्वार के वार्ड क्रमांक 10 में वर्षों से लंबित विकास कार्यों और बुनियादी सुविधाओं की कमी को देखते हुए माया रूपनारायण साहू ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। यह फैसला उन्होंने वार्डवासियों के किए गए आग्रह और क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से समझने के बाद लिया।
मुख्य मुद्दा: जैजैपुर चौक स्थित मुक्तिधाम का अधूरा निर्माण

वार्ड 9, 10 और 6 के लोगों के लिए जैजैपुर चौक स्थित मुक्तिधाम का निर्माण एक अत्यंत आवश्यक सुविधा है, लेकिन वर्षों से इसकी बाउंड्री वॉल अधूरी पड़ी है। अंतिम संस्कार की सुविधा के अभाव में लोगों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है, बावजूद इसके प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
माया रूपनारायण साहू का संकल्प: वार्ड के समग्र विकास को मिलेगी प्राथमिकता

माया रूपनारायण साहू ने स्पष्ट किया कि यदि जनता का आशीर्वाद और समर्थन उन्हें मिलता है, तो वे न केवल मुक्तिधाम का अधूरा निर्माण पूरा करवाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगी, बल्कि वार्ड के अन्य विकास कार्यों को भी प्राथमिकता देंगी। उनका कहना है कि क्षेत्र की जनता स्वच्छ, विकसित और सुविधाओं से युक्त वार्ड चाहती है, और इसे साकार करना ही उनकी प्राथमिकता होगी।

वार्डवासियों में उनके समर्थन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। आगामी चुनाव में यह मुद्दा प्रमुख रहेगा और जनता माया रूपनारायण साहू के साथ दिख रही है।


Post a Comment

Previous Post Next Post