नगर पंचायत बाराद्वार चुनाव: मजबूत दावेदारों की अनदेखी, कमजोर प्रत्याशियों पर दांव, क्या निर्दलीय पड़ेंगे भारी ?
byHrishi pens•
0
बाराद्वार। नगर पंचायत बाराद्वार में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के प्रत्याशी चयन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय स्तर पर मजबूत दावेदारों को नजरअंदाज कर कई वार्डों में अपेक्षाकृत कमजोर उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इससे दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में नाराजगी देखने को मिल रही है।
कुछ वार्डों में लगातार जीत दर्ज करने वाले पार्षदों को इस बार टिकट नहीं मिला, जबकि कुछ ऐसे प्रत्याशी मैदान में उतारे गए हैं, जिनकी दावेदारी पहले से ही कमजोर मानी जा रही थी। वहीं, कुछ वार्डों में ऐसे नेताओं को पार्टी टिकट सौंपने पहुंच गई, जिन्होंने खुद चुनाव लड़ने की इच्छा तक जाहिर नहीं की थी। निर्णय को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में असंतोष साफ नजर आ रहा है, और इसी असंतोष ने चुनावी रण में बागी उम्मीदवारों को निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने मजबूर कर दिया।
स्थानीय जनता और राजनीतिक जानकारों का मानना है कि गलत प्रत्याशी चयन के कारण कई वार्डों में मुकाबला दिलचस्प हो सकता है। दोनों प्रमुख दलों के इस फैसले से कुछ वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों को भी चुनावी फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। जिससे कुछ वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशीयों की जीत की उम्मीदें प्रबल दिखाई पड़ रहा है। ऐसे में देखना होगा कि आगामी चुनाव में यह रणनीति कांग्रेस और भाजपा के लिए कितनी कारगर साबित होती है।