"बसंतपुर में एड्स दिवस पर स्वास्थ्य शिविर: निःशुल्क सेवाओं से ग्रामीणों में जागरूकता का संचार"


विश्व एड्स दिवस के अवसर पर ग्राम बसंतपुर गोरखपाली में जिला स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के संयुक्त प्रयास से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और औषधि वितरण शिविर आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने शिविर में पहुंचकर सेवाओं का लाभ उठाया।
मुख्य अतिथि अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि संतुलित खान-पान, व्यवस्थित दिनचर्या और मन पर नियंत्रण से हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों की सेवाभावना की सराहना की। डॉ. दीपिका आनंद, डॉ. पूर्णिया कुरुवंशी और उनकी टीम ने एड्स, एचआईवी संक्रमण और नशामुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के आयोजक और सरपंच श्रीमती अनिता पटेल ने शिविर के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया और स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं और जागरूकता से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई।


Post a Comment

Previous Post Next Post