1 दिसंबर से 18 दिसंबर तक सतनामी समाज मनाएगा गुरु प्रकाश पर्व


गुरु प्रकाश पर्व का शुभारंभ 1 दिसंबर से गिरौधपुरीधाम में हो गया है। यह पर्व सतनामी समाज के प्रवर्तक संत शिरोमणि गुरु घासीदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाता है। 18 दिसंबर को उनकी जयंती पर यह उत्सव अपने चरम पर होगा।
डॉ धीरेंद्र खूंटे संभाग अध्यक्ष प्रदेश सतनामी समाज गिरौधपुरीधाम छत्तीसगढ़ 

डॉ. धीरेन्द्र खूंटे, संभाग अध्यक्ष प्रदेश सतनामी समाज गिरौधपुरीधाम छत्तीसगढ़, ने बताया कि यह उत्सव छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान समाज के लोग गुरु घासीदास जी के संदेश मानव मानव एक समान और उनके आदर्शों को याद करते हुए विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। गुरु घासीदास जी ने सत्य, समानता और मानवता के मूलभूत सिद्धांतों पर जोर दिया था, और यह पर्व उन्हीं मूल्यों को पुनः स्मरण करने का अवसर प्रदान करता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post