बाराद्वार वार्ड क्रमांक 6 में विकास कार्यों का भूमिपूजन संपन्न

 

बाराद्वार नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 6 में विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया। विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य मार्ग से शीतला माता मंदिर तक सीसी रोड, मुख्य मार्ग से नवीन कॉलोनी तक लेयर कोटिंग, और बस स्टैंड स्थित शिव मंदिर के सामने छतदार चबूतरा निर्माण शामिल है। नेता प्रतिपक्ष दीपक ठाकुर ने बताया कि उनके कार्यकाल में वार्ड विकास के सभी कार्य पूरे किए जा रहे हैं। वार्ड नंबर 6 में लगभग सभी सीसी रोड का निर्माण या तो पूर्ण हो चुका है या निर्माणाधीन है। यह वार्ड विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेशमा सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण देहारी, नेता प्रतिपक्ष दीपक ठाकुर, अजय सिंह राजपूत, पंकज सांवड़िया, रविन्द्र खांडे, संतोष साहू सहित नगर पंचायत के कई कर्मचारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post