दुर्ग, जेवरा सिरसा। शादी समारोह में रसगुल्ला न मिलने को लेकर हुए विवाद में एक नाबालिग ने दूसरे नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया। घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ने पुलिस चौकी पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।