तिलक व संजू ने बॉलरों की लगाई क्लास

 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने ऐसा तूफानी प्रदर्शन किया कि गेंद मैदान पर कम और हवा में ज्यादा नजर आई। तिलक वर्मा और संजू सैमसन की विस्फोटक बल्लेबाजी के सामने साउथ अफ्रीका के गेंदबाज पूरी तरह बेबस दिखाई दिए। भारत ने 20 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर 283 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जो टी20 इंटरनेशनल में अब तक का भारत का सर्वोच्च स्कोर है।

तिलक वर्मा ने मात्र 47 गेंदों पर 120 रन की आक्रामक पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। वहीं, संजू सैमसन ने भी 56 गेंदों पर 109 रनों की नाबाद पारी खेलकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उनकी इस पारी में 6 चौके और 9 छक्के शामिल रहे, जिनमें से कई शॉट्स ने स्टेडियम की छत पार कर दी।

तीसरे बल्लेबाज के रूप में आए अभिषेक शर्मा ने भी 18 गेंदों पर 36 रन बनाकर अपने इरादे साफ कर दिए। साउथ अफ्रीका के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के इस कहर के सामने बेबस नजर आए। लूथो सिपामला ने एकमात्र विकेट लिया लेकिन 4 ओवर में 58 रन लुटाए, जबकि अन्य गेंदबाजों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा।



Post a Comment

Previous Post Next Post