मारवाड़ी युवा मंच के निःशुल्क कृत्रिम अंगदान शिविर में 110 दिव्यांगजन लाभान्वित, सांसद कमलेश जांगड़े ने की सराहना


सक्ती: अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा दिवंगत मांगेराम अग्रवाल की स्मृति में आयोजित निःशुल्क कृत्रिम अंगदान एवं प्रत्यारोपण शिविर का समापन क्षेत्रीय सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस शिविर में कुल 110 दिव्यांगजन लाभान्वित हुए, जिसमें 30 श्रवण यंत्र, 10 कैलिपर्स, 45 कृत्रिम पैर, 10 कृत्रिम हाथ, और 10 बैसाखियों का वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि सांसद कमलेश जांगड़े ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि मारवाड़ी युवा मंच का यह प्रयास दिव्यांगजनों और उनके परिवारों के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने मंच की सामाजिक सेवाओं की प्रशंसा करते हुए मंच भवन के निर्माण हेतु 10 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की।

अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में मंच के भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहने के संकल्प को दोहराया, ताकि समाज के जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचती रहे। वहीं, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर राजेश अग्रवाल ने इस कार्य को दिव्यांगजनों के जीवन में नई उम्मीद जगाने वाला बताया और कहा कि मंच के प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय हैं।

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक रमेश अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के संरक्षक हरिओम अग्रवाल, कृत्रिम अंगदान शिविर के प्रांतीय संयोजक सुमित शर्मा सहित अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद थे। सुमित शर्मा ने शिविर के प्रतिवेदन को प्रस्तुत किया और छत्तीसगढ़ में आगामी शिविरों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, तथा अन्य सम्माननीय सदस्यों के साथ ही लिनेस क्लब के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post