नहर किनारे सड़क निर्माण की मांग को लेकर डॉक्टर धीरेंद्र खूंटे ने केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन
byHrishi pens•
0
डॉक्टर धीरेंद्र खूंटे, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, ने केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में उन्होंने ग्राम बाराद्वार बस्ती से बाराद्वार तक मुख्य नहर के किनारे डामरीकरण सड़क निर्माण की मांग की है।
डॉ. खूंटे ने सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के मार्गदर्शन में केंद्रीय राज्य मंत्री को आवेदन सौंपा। डॉक्टर खूंटे अपने पत्र में उल्लेख किया कि इस क्षेत्र में डोलोमाइट क्रेशर और खदानों से भारी वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण बाराद्वार जैजैपुर मार्ग की सड़कें बाराद्वार से बाराद्वार बस्ती तक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। इससे इस क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों और दो पहिया चार चकिया वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि खराब सड़क की वजह से स्कूली बच्चों और आम लोगों को हमेशा दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि जल्द से जल्द नहर किनारे सड़क का निर्माण कराया जाए ताकि स्थानीय जनता को सुरक्षित और सुगम आवागमन की सुविधा मिल सके। क्षेत्रवासियों ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए कहा है कि इस सड़क का निर्माण उनके लिए बहुत आवश्यक है।
डॉ. खूंटे ने उम्मीद जताई है कि उनकी मांग को गंभीरता से लेते हुए सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी।